England bowler Anderson says that he will be very upset Virat Kohli in Lord's. He was unable to get them out in the first Test of England but Anderson said that he would bother them quite this time. Let us tell you that England won the first Test by 31 runs and took a 1-0 lead in the five-match series.
#viratkohli #jamesanderson #indiavsengland
इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन का कहना है कि वो लॉर्ड्स में विराट कोहली को खूब परेशान करेंगे । वो उन्हें इंग्लैंड के पहले टेस्ट में आउट नहीं कर पाए थे लेकिन एंडरसन का कहना है कि वो इस बार उन्हें खूब परेशान करेंगें। आपको बता दे कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।